घाटी में आतंकियों ने फिर बनाया गैर-कश्मीरी मजदूरों को निशाना, शोपियां में किया ग्रेनेड अटैक

जम्मू I दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने शुक्रवार को गैर-कश्मीर मजदूरों को निशाना बनाया। शोपियां के अगलर जैनापोरा में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले में दो मजदूर घायल हुए हैं और दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस हमले के मद्देनजर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। बता दें कि यह बीते 24 घंटे के अंदर गैर-कश्मीरियों पर तीसरा हमला है। इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने दो बड़े हमले को अंजाम देकर पूरी घाटी को दहला दिया था।

आतंकियों ने गुरुवार सुबह कुलगाम जिले में इलाकाई ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हत्या की और फिर 12 घंटे के भीतर देर रात बडगाम जिले में दो गैर कश्मीरियों पर हमला किया। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है।पुलिस ने बताया कि बडगाम जिले के खांडा माग्रेपोरा इलाके में स्थित ईंट भट्ठे पर पहुंचकर आतंकियों ने दोनों मजदूरों पर फायरिंग की थी। इसमें बिहार के दिलखुश की मौत हो गई जबकि पंजाब के गुरदासपुर निवासी गोरिया घायल है। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]