9 लोक सेवा केन्द्रों से ऑनलाइन सेवाओं का दिया जा रहा है लाभ

जशपुरनगर । जिले के 9 लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाईन सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। केन्द्र के माध्यम से लोगों को आधार कार्ड, पेंशन कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र और निवास प्रमाण पत्र सहित राजस्व, भूमि दस्तावेज सेवाएं प्राथमिकता से दिया जा रहा है।
जिला सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के ई-जिला प्रबंधक श्री निलांकर वासु ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अब तक 223413 लोगों को आय प्रमाण-पत्र, 132331 निवास प्रमाण-पत्र एवं 128288 लोगों का जाति प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। विगत तीन वर्ष में आय प्रमाण-पत्र 106509, निवास प्रमाण-पत्र 59838 एवं जाति प्रमाण-पत्र 61882 जारी किया गया है साथ ही लोक केन्द्र में डिजिटल हस्ताक्षर, पासपोर्ट, एलआईसी प्रीमियम, वाहन बीमा, आधार कार्ड ई-प्रिंट, ड्राइविंग लाइसेंस, रोजगार पंजीयन, श्रम पंजीयन, मतदाता परिचय पत्र, बिजली बिल भुगतान सहित अन्य सेवाएं दी जा रही है।