अदाणी पोर्टफोलियो ने अपने कोर इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार की बदौलत पिछले बारह महीनों (टीटीएम) में अब तक का सबसे अधिक 86,789 करोड़ रुपये का ईबीआईटीडीए हासिल किया है. अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के तहत यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट और इनक्यूबेटिंग इंफ्रा कारोबार ने कुल ईबीआईटीडीए में 84 प्रतिशत का योगदान दिया.
भारत की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अदाणी ग्रुप के अनुसार, पिछले बारह महीनों (टीटीएम) के आधार पर पोर्टफोलियो ईबीआईटीडीए में सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह अब तक के उच्चतम स्तर 86,789 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ईबीआईटीडीए में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 22,823 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अदाणी पोर्टफोलियो की कंपनियां अब उच्च पूंजीगत व्यय के रास्ते पर हैं, जिसमें बढ़ते नकदी प्रवाह का मजबूत आधार और संबंधित पोर्टफोलियो कंपनियों के परियोजना कार्यान्वयन पर खर्च शामिल है.
कंपनी ने कहा, “इससे संबंधित पोर्टफोलियो कंपनियां अपने-अपने क्षेत्रों में ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित होंगी.” परिचालन से फंड फ्लो या कर के बाद नकदी 58,908 करोड़ रुपये थी, परिसंपत्ति आधार 5.53 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध ऋण से ईबीआईटीडीए 30 सितंबर, 2024 तक 2.46 गुना था. ग्रुप ने कहा कि कम से कम अगले 12 महीनों के लिए ऋण सेवा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पोर्टफोलियो कंपनियों में पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखी गई है.