महामाला से सम्मानित कर केक काटा और शुभकामनाएं प्रेषित की
रायगढ़ । युवा दिलों की धड़कन,भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के मंत्री तथा पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के जन्म दिवस के मौके पर ग्राम बायंग स्थित उनके गृह निवास में पहुंचकर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही के अगुवाई में बरमकेला विकासखंड के भाजपा नेताओं ने ओपी चौधरी को महामाला से सम्मानित किया तथा केक काटकर उनके आरोग्य और दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।
तदुपरांत आधुनिक पद्धति से ओपी चौधरी द्वारा करीबन 08 एकड़ भूमि में किए गए नारियल व केले की खेती के बीच जाकर उन्नत कृषि के बारे में उनसे रूबरू हुए तथा इस बीच खेती को लेकर उनके अनुभवों को विस्तारपूर्वक जाना।
जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि आज के समय में कृषि कार्य को समाज में हीन भावना से देखा जा रहा है।फलस्वरूप आज लोग कृषि कार्य से धीरे-धीरे दूर होते चले जा रहे हैं।हम सब जानते है कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि महत्वपूर्ण योगदान देती है। परन्तु समाज में लोग आज कृषि से ज्यादा तवज्जो शासकीय सेवा को देने लगे हैं।
इसी मिथक को दूर करने “सशक्त किसान-समृध्द भारत” के सूत्र को अपनाकर ओपी चौधरी ने कम लागत में ज्यादा आमदनी कैसे हो इसके लिए केला एवं नारियल की खेती करके समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया जा रहा है। जो आने वाले समय में निश्चित रूप से कृषक समाज के लिए अनुकरणीय पहल साबित होगी।
इस दौरान रायगढ़ जिला भाजपा सह प्रवक्ता कैलाश पण्डा,जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रामकृष्ण नायक,जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य मोहन पटेल,बरमकेला मण्डल भाजपा अध्यक्ष मनोहर पटेल,सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,बरमकेला नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक,उपाध्यक्ष डॉ.रामकुमार नायक, लेन्ध्रा मण्डल भाजपा अध्यक्ष भूतनाथ पटेल,वरिष्ठ नेता दयाराम चौधरी एवं सरिया मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष राजकिशोर पाणिग्राही मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]