कोरिया । कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 20 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम जटासेमर के शांति की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस आनंदराम तथा तहसील सोनहत के ग्राम भैसवार के सेमवती की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामेश्वर सिंह के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
इसी तरह तहसील चिरमिरी़ के ग्राम कदरेवां के अमिता कुमार की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस विनोद कुमार, ग्राम चित्ताझोर वेस्ट चिरमिरी के नियति सिंह की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस बंशरूप सिंह, ग्राम गढतर के सुबरन सिंह की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रविन्द्र सिंह के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।
[metaslider id="347522"]