दुर्ग : यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की जावेगी कार्यवाही

दुर्ग,2 जून (वेदांत सामाचार)। पुलिस अधीक्षक ,दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के दिये गये निर्देश पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऐसे वाहन चालक जो दो पहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट (विशेषकर एनएच पर), तेज गति/लापरवाहीपूर्वक, शराब के नशे में वाहन चालन, बिना सिट बेल्ट लगाये, यातायात संकेतो का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी एवं साथ ही ड्रायविंग लायसेंस भी निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भेजा जावेगा। ये ऐसे वाहन चालक है जो यातायात नियमों को जानते हुए भी नियमों की अनदेखी कर स्वयं एवं दूसरो के जान को जोखिम में डालते है, उन्हें नही बख्शा जाएगा। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बढती सड़क दुर्घटना को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थलो पर भी वाहनों की चेकिंग की जावेगी। जिससे तेज रफ्तार वाहन चालन एवं सड़क दुर्घटनाओं में अकुंश लगाया जा सकेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]