धमतरी। कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देशानुसार जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में छूटे हुए दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र (यु.डी.आई.डी.) बनाने और आंकलन हेतु शिविर लगाए जा रहे हैं। उप संचालक, समाज कल्याण विभाग ने बताया कि 30 मई को ग्राम पंचायत चर्रा में शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 48 दिव्यांगजनों की जांच कर पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। साथ ही 19 हितग्राहियों का यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाया गया। बताया गया कि आज ग्राम पंचायत मेघा, 02 जून को सिंगपुर, 06 जून को भेण्ड्री और 08 जून को मोहंदी में शिविर आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों में अधिक से अधिक हितग्राहियों को उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील उप संचालक समाज कल्याण ने की है। इसके लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशनकार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और दो फोटो लाने होंगे।
[metaslider id="347522"]