पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत 5 बच्चे लाभान्वित

बलौदाबाजार । कोविड-19 संक्रमण से माता-पिता दोनों को खोने वाले बालकों के लिए पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत को विडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाईन मोड पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रदाय की जाने वाली वार्षिक छात्रवृत्ति की राशि 20 हजार रूपए बालकों के खाते में डिजिटल रूप से हस्तांतरित की।

पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत जिले के कुल 5 चिन्हांकित बच्चों को लाभान्वित किये गये है। प्रधानमंत्री ने बालकों को सामर्थ्यवान बनने की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम के दौरान कोरोना पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। योजना के तहत जिले के पांच बालकों को योजना का लाभ दिया गया। बालकों तथा कलेक्टर के नाम से खोले गये संयुक्त पोस्ट आफिस खाते में जारी राशि की पासबुक एवं 5 लाख रूपए तक वार्षिक उपचार हेतु प्रधानमंत्री जन औषधि योजना हेल्थ कार्ड, कलेक्टर के हस्ताक्षर से स्नेह प्रमाण पत्र व प्रधानमंत्री का बच्चों के नाम पत्र तथा टी शर्ट बालकों को प्रदाय किया गया। इस कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप, अध्यक्ष बालक समिति संध्या बाजपेयी, सदस्य अपर्णा सराफ, शारदा सोनी, वीणा वर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई विजय दिवाकर, दीपक राय, संतोष कोसले, टिकेश्वर जगत, शाहनवाज अंसारी, नुकल कनौजे, अर्चना वैष्णव, विवेक वैष्णव, चाईल्ड लाईन रेखा शर्मा, गीता वर्मा की उपस्थिति रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]