थाने में लगी आग सैकड़ों टू व्हीलर गाड़ी जलकर हुई खाक, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

बिलासपुर, 01 जून (वेदांत समाचार) जिले के रतनपुर थाना परिसर में लगी आग, सैकड़ों गाड़ी जलकर खाक, दरसल आपको बता दे कि तेज गर्मी और तपती धूप से इंसान वैसे ही झुलस रहा है। और फिर पुरानी गाडिय़ों का तो भगवान ही मालिक होता है सूत्रों ने बताया कि तेज धूप की वजह से शायद आग लग गयी होगी या फि र कुछ और भी कारण हो सकता है। इधर पुलिस भी कुछ कहने से डर रही है। बल्कि हर कोई आश्चर्य में है कि इतनी बड़ी घटना कैसे और किस तरह से हो गयी।

फिलहाल तो यह जांच का विषय है और रतनपुर में एक दमकल की गाड़ी है जिस का संचालन नगर पालिका करती है वह भी बिगड़ी हुई थाना परिसर में ही पड़ी रहती है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है शासन प्रशासन की लापरवाही इस घटना ने उजागर कर दिया है थाना परिसर में ही खड़े रहे दमकल लेकिन आग बुझाने में घंटों लग गए तब तक 100 से 200 गाडिय़ां जलकर खाक हो गई। पुलिस वाले और लोगों की मदद से थोड़ा बहुत आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन बिलासपुर से दमकल पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया गया बताया जा रहा है कि जिस जगह पर गाड़ी में आग लगी है वह रतनपुर थाना परिसर की यह घटना है।