सूरजपुर । राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने राजस्व से संबंधित प्रकरणों अतिक्रमण हटाने, नक्शा दुरुस्ती, फर्द बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण, अभिलेख दुरुस्तीकरण आदि की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारों को राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेख शुद्धता के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली एवं अभिलेख दुरुस्तीकरण के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने संदिग्ध खसरों की संख्या, भूमिविहीन खातों की संख्या, नक्शे खसरे में अंतर के लंबित प्रकरण दुरुस्त कर भुइया सॉफ्टवेयर में अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों को बेहतर कार्य कराने के लिए एसडीएम सहित राजस्व अमला को निर्देशित किया है तथा अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर सत्यापन करने निर्देशित किया।
कलेक्टर सुश्री आरा ने ऑनलाइन के सीमांकन, नामांतरण के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा निराकरण करने निर्देशित किया। उन्होंने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किए गए स्थल की जानकारी ली एवं चिन्हांकित कर अतिक्रमण हटाने अभियान चलाने निर्देशित किया। उन्होंने आंधी तूफान में हुए क्षति के प्रकरण बनाकर कार्यवाही करने निर्देश दी। कलेक्टर ने स्कूली छात्रों हेतु जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य के प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने तहसील कार्यालय में बीईओ सहित शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर जाति प्रमाण पत्र संबंधी कार्य में सहयोग करने निर्देशित किया जिससे समयावधि में जाति प्रमाण पत्र बन सके। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत छूटे हुए हितग्राहियों के लिए नया आवेदन लेने के निर्देश दी एवं योजना के लाभ लेने पात्रता संबंधी जानकारी गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया।
उन्होंने गांव के बैगा जो भूमिहीन के अंतर्गत आते हैं उन्हें भी पात्रता अनुसार लाभान्वित करने निर्देशित किया है। उन्होंने वन अधिकार पत्र जिनके आवेदन निरस्त हो गए हैं ग्राम सभा में परीक्षण हेतु प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने क्षेत्र में ईट भट्टे, रेत के अवैध खनन एवं परिवहन पर भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्रहमान, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]