Siddhu Moosewala News: युवाओं के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखने वाले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके गांव मूसा में हजारों लोगों की मौजदूगी में हुआ था। इस दौरान उनके ही गाए गानों को बजाते हुए लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। यही नहीं मूसेवाला के माता-पिता ने भी बेटे की अंतिम यात्रा में उसकी पसंद का ख्याल रखा। एक महीने बाद ही मूसेवाला की शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी जघन्य हत्या कर दी गई। लेकिन मां ने बेटे को दूल्हे की तरह ही विदाई दी। दरअसल पंजाब में किसी अविवाहित युवक की मौत पर उसे दूल्हे की तरह सजाकर ही अंतिम विदाई देने की परंपरा है। उनके सिर पर सेहरा बांधा गया और दूल्हे की तरह की उनकी यात्रा निकाली गई। यही नहीं जिस ट्रैक्टर में उनका शव रखा गया था, वह उनका पसंदीदा था।
बजता रहा आखिरी गाना, उठूगा जवानी च जनाजा मिठिए
यही नहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बेटे की मूंछें सही करते दिखते हैं। इस दौरान उनका मौत से पहले रिलीज हुआ आखिरी गाना भी बजता रहा। ‘द लास्ट राइड’ सॉन्ग में उन्होंने खुद के कम उम्र में ही मरने की बात कही थी। इस गाने के बोल थे, ‘चोब्बर दे चेहरे उत्ते नूर दसदा नी, एहदा उठूगा जवानी च जनाजा मिठिए।’ मूसेवाला की हत्या के बाद यह गाना तेजी से वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस गाने को शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे थे।
मूसेवाला के फोटो वाली टीशर्ट्स पहन जुटे लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक मूसेवाला के परिजन उनकी जल्दी ही शादी करने की तैयारी कर रहे थे। अंतिम संस्कार के दौरान हजारों लोग जुटे थे और इनमें से बड़ी संख्या में लोग मूसेवाला की तस्वीरों वाली ही टी-शर्ट्स पहनकर पहुंचे थे। यही नहीं भारी संख्या में बेटे के प्रशंसकों को देख उनके पिता ने अपनी पगड़ी उतारी और न्याय की मांग की। गौरतलब है कि पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की वजह गैंगवॉर को बताया है। अब तक इस हत्याकांड में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इस कांड की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को दिल्ली पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है।
मूसेवाला की मौत के बाद ये गाने भी हो रहे वायरल
हाल ही में रिलीज हुई सिद्धू मूसेवाला की एल्बम ‘नो नेम’ के गीत ‘एवरिबडी हर्ट्स’ के बोल भी दर्द भरे थे। इसमें उन्होंने अकेलेपन पर अपने विचार रखे थे। इस गीत के बोल थे, ‘लगदा जज्बातां दा कोलाइड हो गया ऐ, मेनु माफ करी जिंदगी सुसाइड हो गया ए।’ गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी इंडस्ट्री समेत मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने दुख जाहिर किया है। सिद्धू मूसेवाला हाल ही में राजनीति में भी उतरे थे और उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर ही मानसा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला के हाथों 67,000 वोटों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
[metaslider id="347522"]