कोरबा, 01 जून (वेदांत समाचार)। श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल के 15 दिवसीय समर कैम्प समापन समारोह अयोजित हुआ इस अवसर पर सम्मान, व अन्य कार्यक्रमो का अयोजन हुआ श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल के 15 दिवसीय निःशुल्क समर कैम्प का समापन समारोह स्कुल के प्रागंण में अयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया उपस्थित हुये। कार्यक्रम कि शुभारंभ माता सरस्वती व महाराज अग्रसेन के प्रतिमा पर माल्याप्रपण व दीपप्रज्जवलित कर कि गई इस अवसर पर विद्यालय अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि प्रतिवर्ष इस तरह के समर कैम्प का अयोजन किया जाये इसके साथ ही आयोजित कैम्प के संबंध में जानकारी दी गई इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उदबोधन में कहा कि समर कैम्प का अयोजन स्कुल में किया गया जिससे बच्चों का शरीरिक व मानसिक विकास हुआ कैम्प में सिखे गये सभी कार्यो को विद्यालय में भी सिखाया जाये । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उदबोधन में कहा कि समर कैम्प का समापन समारोह के अवसर पर स्कुल के बच्चों के अंदर काफी उत्साह रहा उसे देखते हुए समर कैम्प पुरी तरह से सफल रहा, बच्चों का वोद्धिक विकास भी हुआ उन्हें आध्यमिक लाभ मिला मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि समर कैम्प में बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम में आयोजित किये गये अग्रवाल सभा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय व महाविद्यालय का संचालन कर योगदान दे रही है बच्चों को यह सिखने को बहुत कुछ मिला होगा पढाई के साथ साथ यह भी जरूरी है जिनका लाभ बच्चो के मिलेगा।
इस अवसर पर बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के लिए विद्यालय में अपने सेवाये देने के लिए उपस्थित हुये प्रशिक्षकों का सम्मापन भी किया गया गया जिसमें वैदिक गणित श्रीमति शोभा सोनी, चित्रकला में विवेक अग्रवाल दीक्षा देवांगन अनीता सिघंल गार्गी मित्रा माही अग्रवाल, इंग्लिस लेखन श्रीमति संजीता गार्डिया, हिन्दी लेखन श्रीमति अनीता सक्सेना, योगा श्रीमति निशा दीवान जुंबा श्रीमति पिंकी सिद्धु प्रोत्साहन कर्ता कौशलन्द्र साओ, स्पोकन इंग्लिश में जोशिता बोस को सम्मान दिया गया ।
बच्चों के उत्साह व जोश को देखते हुए राजस्व मंत्री भी बच्चों के बीच पहुचे और मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों के लिए दो हजार व शिक्षिकाओं के लिए पांच हजार रूपये दिये जाने कि घोषणा कि गई एक दिन पुर्व श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल के बच्चों ने समर कैम्प के द्वारा एक दिवस अप्पू गार्डन में बीताया जिसमें उनके द्वारा पर्यावरण के संबंध में जानकारी ली गई तथा गार्डर में स्थित झूलों व ट्रेन का लूफ्त उठाया गया इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं व खेल का भी आयोजन किया गया जिससे बच्चों को खेल के साथ साथ जानकारी भी दी गई, बच्चों के द्वारा वाटर पार्क का आंनद लिया गया जिसमें बच्चों में काफी जोश के साथ आनंद लिया बच्चों के द्वारा समर कैम्प के संबंध में खुशी जाहिर, श्री अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय के द्वारा इस कैम्प को निःशुल्क रखा गया जिससे बच्चों में गर्मी के छुटटीयों में खेल के साथ साथ कुछ सिखाने के अवसर भी प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर शिव अग्रवाल राकेश अग्रवाल, श्रीमति भगवती अग्रवाल, अशीष अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, मुकेश गोयल, छेदीलाल अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नारायण
अग्रवाल, श्रीमति आभा अग्रवाल नवल अग्रवाल, राहूल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारीगण व अग्रबन्धु उपस्थित थे
[metaslider id="347522"]