जैन समाज ने क्रांति सेना के अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार
अध्यक्ष महेन्द्र कोचर के नेतृत्व में मिला जैन समाज
रायपुर, 01 जून (वेदांत समाचार) जैन समाज के द्वारा लगातार क्रांति सेना के अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग के परिपेक्ष्य में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर आभार जताया । जैन समाज के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि सकल जैन समाज छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा त्वरित कार्यवाही कर जेल भेजने का स्वागत किया गया । इस अवसर पर जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि छत्तीसगढ़ के सामाजिक तानेबाने व सौहार्द के माहौल को बिगड़ने नही दिया जावेगा । छत्तीसगढ़ के लोग भाईचारे व आपसी मेलजोल के साथ रहते है जिसे बनाए रखना मेरी सरकार की जिम्मेदारी है ।
प्रतिनिधि मंडल में जैन समाज के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर , मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा सहित विनोद जैन , नरेन्द्र जैन सी ए संतोष जैन , प्रशांत तालेड़ा तरुण कोचर , अरुण कोठारी सहित वरिष्ठ श्रावक उपस्थित रहे । सकल जैन समाज ने आपसे कार्यवाही की मांग की थी । आपकी सरकार व पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अमित बघेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । सकल जैन समाज इस हेतु आपका आभार प्रकट करता है और ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही होगी ऐसा हमें पूर्ण विश्ववास है ।
[metaslider id="347522"]