महासमुंद । ग्राम पंचायत भंवरपुर में 30 मई को जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत भंवरपुर, उमरिया, बरतिया भांठा एवं उड़ेला और उनके आश्रित ग्राम शामिल थे। शिविर में 41 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 18 आवेदनों का तत्काल शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। शेष से 23 आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में जनपद पंचायत बसना की अध्यक्ष श्रीमती रूकमणी सुभाष पटेल ने दो हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल वितरण किया।
शिविर में राजस्व विभाग को 10, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को 11, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन, पुलिस, सहकारिता को एक-एक, चिकित्सा विभाग, क्रेडा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, को 2-2 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल में मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत बसना के अध्यक्ष रूकमणी सुभाष पटेल, जनपद सदस्य लक्ष्मी विनोद पटेल, सरायपाली विधायक प्रतिनिधि पारेश्वर सिंह राय, लीला कांत पटेल सहित आस पास के सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधि एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण आम नागरिकों के मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]