बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

पहुंचविहीन गांव के लिए बारिश प्रारंभ होने से पूर्व राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

सूरजपुर । कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर समय अवधि में निराकरण करने निर्देश दी। उन्होंने मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की एवं आगामी बरसात ऋतु में भारी वर्षा होने की स्थिति में बाढ़ से बचाव कार्य, वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा की।

उन्होंने आगामी बारिश को देखते हुए अति प्रभावित स्थलों की जानकारी ली एवं संबंधित विभाग को सर्वे कर बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दी। उन्होंने बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने, वर्षा मापी यंत्र, बाढ़ बचाव के लिए बोट, बोट की टेस्टिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया है एवं कंट्रोल रूम में 24 घंटा कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा है।

उन्होंने पहुंच विहीन गांव को चिन्हांकित करने कहा जिससे बारिश के पूर्व राशन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बेसिक मेडिसिन की उपलब्धता स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में करने कहा एवं पीएचई विभाग को बारिश से पूर्व हैंड पंप आदि में ब्लीचिंग एवं अन्य जरूरी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने जल संसाधन विभाग को डैम खोलने से पूर्व नजदीकी गांव को समय में सूचित करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसी को बारिश से पूर्व सड़क सहित अन्य मरम्मत कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, सागर सिंह, एसडीएम दीपिका नेताम, डीएसपी नंदनी पैकरा, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्रहमान एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर आरा ने नगरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण के लिए स्थल चिन्हांकित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नगरी क्षेत्र में वन अधिकार पट्टा वितरण संबंधी कार्यवाही ग्राम सभा में पारित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से लगाने की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने आगामी दिनों में वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप पौधे की व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने सभी विभागीय कार्यालयों में भी पौधारोपण की व्यवस्था करने के लिए डीएफओ को पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए जहां छात्रावास की मांग की जा रही है आवश्यक व्यवस्था करने निर्देशित किया तथा अंग्रेजी शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होंने खाद्य विभाग से राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली तथा शेष बचे राशन कार्ड वितरण के कार्य को निराकृत करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को एनीमिया सहित अन्य रोगों के उपचार के लिए शिविर लगाने निर्देश दी तथा मुख्यमंत्री धन्वंतरी स्वास्थ्य योजना के लिए दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]