PM मोदी ने रास्‍ते में ही रुकवाई कार, बच्‍ची की ओर से बनाई मां हीराबेन की पेंटिंग स्‍वीकार की

नईदिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम आम लोगों से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. पीएम जब कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, इसी दौरान उन्‍होंने सड़क के किनारे खड़ी एक लड़की को अपनी मां हीराबेन की पेंटिंग हाथ में लिए देखा. पीएम ने तुरंत कार रुकवाकर बच्‍ची से पेंटिंग स्‍वीकार की और दुलारते हुए उसके सिर पर हाथ फेरा. इस दौरान पीएम ने इस लड़की से उनका नाम भी पूछा. लड़की ने बताया कि वह शिमला की ही रहने वाली है. पीएम ने पूछा-क्‍या आपने यह पेंटिंग खुद बनाई है जिसका जवाब इस लड़की ने ‘हां’ में दिया. पीएम ने उत्‍सुकता दिखाते हुए सवाल किया कि इस पेंटिंग को कितने दिन में तैयार किया, जिसके जवाब में लड़की ने कहा-एक दिन में. इस लड़की ने पीएम को बताया कि मैंने आपकी भी पेंटिंग बनाई थी.

प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार की सुबह शिमला पहुंचे थे. हिमाचल प्रदेश की राजधानी में माल रोड पर पहुंचने के बाद वह सीएम जयराम ठाकुर के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे रिज़ मैदान के लिए रवाना हुए. वहां, प्रधानमंत्री ने देशभर के, विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. इस मौके पर पीएम ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 80 करोड़ किसानों को 21,000 करोड़ रुपये जारी किए. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इसी वर्ष के आखिर में चुनाव होने हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]