नारायणपुर में महिला नक्सली ने किया सरेंडर

नारायणपुर: नारायणपुर में लाल आतंक को झटका लगा है. सरकार की पुनर्वास नीति का यहां असर दिख रहा है. कई नक्सली अब नक्सल विचारधारा को छोड़कर सरेंडर कर रहे हैं. नक्सलियों की प्रताड़ना से तंग आकर और छत्तीसगढ़ सरकार की सरेंडर नीति से प्रभावित होकर नक्सली समुित्रा पोटाई ने सरेंडर किया है. नक्सली सुमित्रा पोटाई को रिवाला के तौर भी जानते हैं.

नक्सली सुमित्रा पोटाई सरकार की सरेंडर नीति से प्रभावित हुई है. नक्सली सुमित्रा ने नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के सामने सरेंडर किया. सुमित्रा पोटाई उत्तर बस्तर डिवीजन टीडी टीम सदस्य के तौर पर कार्य कर रही थी.



सुमित्रा पोटाई को साल 2003 में निब्रा सीएनसी सदस्य टीरू मड़काम ने शादी का प्रलोभन देकर संगठन में शामिल कराया था. उसके बाद टीरू मकड़काम नक्सल संगठन छोड़कर भाग गया. उसके बाद से वह लगातार नक्सल संगठन छोड़ना चाह रही थी. लेकिन साल 2009 में नक्सली कमाण्डर विक्रम ने सुमित्रा की शादी कमलदास उसेण्डी के साथ जबरन करा दी. नक्सल संगठन में सुमित्रा 12 बोर की बंदूक और हथियार बनाने का काम करती थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]