रायपुर 13 जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया त्वरित पूर्वानुमान,गरज चमक के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं कोरबा, जशपुर, रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, बालौद, धमतरी गरियाबंद रायपुर के लिए जारी हुआ अलर्ट।
प्रदेश के बालोद जिले में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से आज लोगों को राहत मिली। अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई हैं। छत्तीसगढ़ में मानसून की बात करे तो संभावना जताई जा रही है 7 से 10 जून तक प्रदेश में मानसून पूरी तरह पहुंच सकती है।
आज दिनांक 30 मई को प्रदेशभर में उत्तर पश्चिम हवा के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर, गरिबंध, महासमुंद और बालोद जिले में अगले 2-3 दिनों गरज-चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है।
[metaslider id="347522"]