UPSC में छत्तीसगढ़ से 7 का हुआ चयन, राजनीतिक सहित अधिकारियों के बच्चों को भी मिली जगह…

रायपुर। सोमवार को जारी हुए UPSC के नतीजों में इस बार छत्तीसगढ़ के 7 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इस सूची में कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की पुत्री श्रद्धा शुक्ला को 46वा रैंक मिला है। वहीं, आईएएस रेणु पिल्ले और आईपीएस संजय पिल्ले के बेटे अक्षय पिल्ले को 51वा रैंक। तीसरे नंबर पर धमतरी कलेक्टर के पूर्व रीडर के बेटे प्रखर चंद्राकर को 102वा रैंक। इन तीनों को आईएएस मिलना तय है। प्रखर OBC कोटे से हैं। ओबीसी में अगर 300 रैंक आता है, तब भी आईएएस मिल जाता है। जनरल केटेगरी में IAS के लिए 100 के भीतर रैंकिंग होनी चाहिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]