IPL 2022 Best Playing XI: रविवार रात गुजरात टाइटंस की जीत के साथ आईपीएल 2022 का समापन हुआ। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में इस टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा कर इतिहास रच दिया। सीजन की शुरुआत से ही इस टीम की बैटिंग यूनिट पर सवाल उठ रहे थे, मगर जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा इस टीम ने बता दिया कि वह किसी भी डिपार्टमेंट में कमजोर नहीं है। गुजरात टाइटंस ने तो पूरे सीजन अपनी चमक बिखेरी वहीं कई खिलाड़ी लगातार परफॉर्म कर सुर्खियों में रहे। अब टूर्नामेंट खत्म हो गया है तो फैंस की नजरें सीजन-15 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर टिकी है। तो आज हम आपके लिए आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन लेकर आए हैं। इस टीम में हमने विजेता टीम गुजरात टाइटंस के तीन खिलाड़ियों को जगह दी है।
IPL 2022: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी से हो रही है हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तुलना, ये हैं कारण
आईपीएल 2022 के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी परफॉर्मेंस से निराश किया, वहीं कई खिलाड़ी अपनी धाकड़ परफॉर्मेंस से चर्चा में आए जिसमें कुछ युवा टेलेंट भी थे। तो आइए देर किस बात की जानते हैं सीजन-15 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में-
इसमें कोई सवाल नहीं की इस बेस्ट प्लेइंग इलेवन को ओपनर्स राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और केएल राहुल ही होंगे। ये दोनों इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप 2 पर रहे हैं। बटलर के बल्ले से जहां सर्वाधिक 863 रन निकले, वहीं कंसिस्टेंट राहुल ने 616 रन ठोके। नंबर तीन पर संजू सैमसन, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी के बीच टक्कर देखने को मिली, मगर बाजी लखनऊ सुपर जाएंटस के हुड्डा ने मारी। इस खिलाड़ी ने 32.21 की ओसत से 451 रन ठोके, वहीं इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी जड़े।
चौथे नंबर पर हमने हार्दिक पांड्या को रखा है और उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया है, वहीं उनके पीछे लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर और दिनेश कार्तिक होंगे जो फिनिशर का रोल अदा करेंगे। बॉलिंग यूनिट में हमने दो बेस्ट स्पिनर वानिंदु हसरंगा और युजवेंद्र चहल के साथ कगिसो राबाडा और मोहम्मद शमी को जगह दी है। चहल-हसरंगा ने पूरे सीजन क्रमश: 27 ओर 26 विकेट चटकाई, वहीं कगिसो रबाडा और मोहम्मद शमी ने 23 और 20 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
IPL 2022 फाइनल ने ऐसे याद दिलाया 2011 वर्ल्ड कप, No. 7 जर्सी का विनिंग SIX, संगकारा-मलिंगा सामने और गैरी कर्स्टन का मास्टरमाइंड
IPL 2022 Best Playing XI – जोस बटलर, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, वानिंदु हसरंगा, कगिसो रबाडा, मोहम्मद शमी
[metaslider id="347522"]