पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से धमतरी जिले के 10 बच्चे हुए लाभान्वित

धमतरी। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए की राशि बच्चों के खाते में अंतरित किया। सुबह 9.45 से शुरू हुए आज के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के अन्य दस्तावेजों का भी वितरण किया गया। इसमें हितग्राही बच्चों का पास बुक, स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री का बच्चों के नाम पत्र और प्रमाण पत्र इत्यादि शामिल हैं। ज़िले में उपस्थित विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू और कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा द्वारा उक्त दस्तावेज जिले के ऐसे दस हितग्राही बच्चों को वितरित किया गया, जिन्हें इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा। साथ ही शिक्षा सुविधा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बैग, कंपास बॉक्स, पेन, फाइल और स्नेह पत्र फोटो फ्रेम करवाकर भी प्रदाय किया गया।

Also Read – यूपीएससी परिणाम: डीजी के बेटे ने हासिल किया 51वां रैंक

इस दौरान देश के प्रधानमंत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसे विपदा में जिन बच्चों ने अपने माता अथवा पिता या फिर अपने अभिभावक को खोया है उनके लिए चुनौतियों/मुश्किलों को कम करने का प्रयास है पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन। इसके लिए 18 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के खाते में 10 लाख रुपए की राशि योजना के तहत डाली गई है। बच्चे इस सहायता राशि को 23 साल की उम्र पहुंचने पर निकाल पाएंगे। इसके अलावा व्यक्तिगत जरूरतों के लिए 18 साल की उम्र पूरी करने पर बच्चों को मासिक वित्तीय सहायता भी मिलेगी। 23 साल तक की उम्र तक इन बच्चों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा। आज स्वास्थ्य बीमा का कार्ड भी वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान हितग्राही बच्चों को प्रदाय किया गया।

Also Read – पति की मौत होने पर पत्नी ने कर ली खुदकुशी, फंदे पर मिली लाश

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]