जशपुर। पति की मौत की सदमे से नवविवाहिता ने महुआडीह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कल ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति दिलेश्वर सोनवानी की मौत हुई थी.
21 वर्षीय सविता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली. एक माह पहले ही शादी हुई थी. बता दें कि बुर्जुडीह में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है और यहां आस-पास के गांव के ग्रामीण बाजार जब पहुंचे हुए थे. उसी दौरान शाम करीब 5:00 बजे तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हुई. बारिश से बचने के लिए ग्रामीण बाजार में ही स्थित एक होटल में छिप गए. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. आसमान से ऐसी आफत गिरी की होटल में आकाशीय बिजली गिर गया और इसमें करीब 13 लोग घायल हो गए. घायलों को 108 के माध्यम से पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ बलरामपुर लाया गया. जहां बीएमओ डॉ. आफ़ताब आलम के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू हुआ. लेकिन अस्पताल आते वक्त रास्ते भी एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. तो वही इलाज के दौरान दो अन्य ने दम तोड़ दिया. आकाशीय बिजली के इस मामले को जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गई.
[metaslider id="347522"]