भिलाई। भिलाई टाउनशिप के रिसाली स्थित दर्री तालाब में 10वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी होने के बाद दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची। इसके बाद टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 3 घंटे तक तालाब के ढूंढा तब जाकर उन्हें शव मिला और उसे पानी से बाहर लाया गया। नेवई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया रिसाली बस्ती निवासी शैलेंद्र नेताम (16) पिता जगत नेताम रविवार दोपहर दर्री तालाब नहाने गया था। शैलेंद्र एक पैर से विकलांग था और उसे तैरना भी नहीं आता था। उसके दोस्त और वो तालाब के किनारे घाट पर ही नहा रहे थे। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया। इससे वह गरे पानी में चला गया। तैरना नहीं आने से वह पानी में डूब गया।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]