नगर निगम में मूलभूत सुविधाएं को बढ़ाने के लिए प्रशासन प्रयासरत : सीएमओ

बीजापुर । नगरपालिका बीजापुर के वार्ड क्रमांक-15 में मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वार्डवासी प्रकाशित खबर के सदंर्भ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बंशीलाल नुरेटी ने बताया वार्ड क्रमांक-15 शहीद नारायण नगर वार्ड में कुल 320 मकाने है। वार्ड की आबादी 665 है। संजयपारा, बैदरगुड़ा,कन्हईगुड़ा, पडियारपारा, पोंजेर पारा एवं जयनगर शिविर इस वार्ड के अंतर्गत आते है। पेयजल आपूर्ति व्यवस्था अंतर्गत 2 नग 3 एच.पी. एवं 1 नग 2 एच.पी. के सबमर्सिबल पंपयुक्त बोरवेल से अधिकांश क्षेत्रों में जल आपूर्ति की जाती है। इसके अतिरिक्त वार्ड में कुल 18 नग हैण्डपंप भी पेयजल आपूर्ति के लिए उपलब्ध है। जयनगर शिविर, संजय पारा एवं बैदरगुड़ा में विद्युत पोल एवं स्ट्रीट लाईट लगाये गये हैं। वार्ड में शिक्षा व्यवस्था के लिए 2 आंगनबाड़ी, 4 प्राथमिक शाला एवं 1 माध्यमिक शाला संचालित है। विगत 3 वर्षों में वार्ड क्रं.15 में कुल 100.82 लाख रुपये की लागत से सी.सी.सड़क, नाली का निर्माण और  पाइप लाइन विस्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के नवीन बजट में संजयपारा से बैदरगुड़ा तक सी.सी.सड़क निर्माण कार्य लागत 22.33 लाख रुपये राशि का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।


वार्ड क्रमांक-12 में स्ट्रीट लाइट चालू

वार्ड क्रमांक-12 में नए बस स्टैण्ड के पीछे प्रायमरी स्कूल के पास स्ट्रीट खंभे में लाइट नही है। संज्ञान में आने पर सीएमओ बीजापुर बंशीलाल नुरेटी द्वारा त्वरित स्ट्रीट लाईट लगवाया गया। जिससे रात में अब स्ट्रीट लाईट जगमगाने लगा। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर बीजापुर नगरीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करे

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]