भौतिक सत्यापन के बाद 5 स्टार श्रेणी में आए महासमुंद जिले के 113 विद्यालय

महासमुंद। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों का ऑनलाईन पंजीयन-प्रविष्टि की। समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि इसके पश्चात् द्वितीय चरण में तीन से पांच स्टार प्राप्त शालाओं का भौतिक सत्यापन विकासखण्ड स्तरीय समिति के द्वारा किया गया। भौतिक सत्यापन उपरांत 113 विद्यालयों को पांच स्टार श्रेणी प्राप्त हुआ। पोर्टल में सर्वाधिक अंक प्राप्त विद्यालयों को जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा से चिन्हांकित कर पुनः विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया तथा ऑनलाइन प्रविष्टि की गई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पदेन जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा एस. आलोक की अध्यक्षता में 25 मई को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समिति का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों की सहमति से पोर्टल में प्रदर्शित होने वाले सर्वाधिक अंक प्राप्त पांच स्टार श्रेणी वाले विद्यालयों में से ओवर ऑल श्रेणी में आठ विद्यालय तथा उप श्रेणी में 29 विद्यालय कुल 37 विद्यालयों का चयन किया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक ने ग्रामीण श्रेणी में प्रारंभिक एवं सेकेण्डरी स्तर (ओवर ऑल) में तीन-तीन कुल 06 तथा शहरी श्रेणी में प्रारंभिक एवं सेकेण्डरी स्तर (ओवर ऑल) में एक-एक कुल 02, जिला स्तर पर कुल आठ विद्यालयों को तथा उप श्रेणी में श्रेणीवार चयनित विद्यालयों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाने और अधिक प्रयास कर राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर में जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के अवसर पर जिला स्तरीय समिति के सदस्य दाऊलाल चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चंद्रसेन, समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक अशोक कुमार शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस. धकाते, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती विद्या साहू, विजय शर्मा खेमराज साहू, ऋषि प्रधान सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।