जम्मू कश्मीर ( jammu kashmir) कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। मुठभेड़ के दौरान 3 आंतकी ढेर हो गया। एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस( police) को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा के एक गांव से कुछ आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में है।
Read more : NAXALI ENCOUNTER : बीजापुर और सुकमा सीमा पर मुठभेड़ शुरू, CRPF के हेड कांस्टेबल घायल
आपको बता दे मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। मौके से हथियार बरामद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव से कुछ आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता( successful) हासिल की है
मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। आईजीपी कश्मीर( kashmir) ने बताया कि मारे गए दहशतगर्द प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे।
[metaslider id="347522"]