गंडई में तेज रफ्तार( high speed) मालवाहक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज जारी है। घटना शाम करीब 6 बजे की है।
Read more : Cg Accident News : तेज़ रफ़्तार कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी ठोकर, मौत
जानकारी मुताबिक बेमेतरा( bemetara) जिले के ग्राम बेंदरची में रहने वाला सुनील मांडले अपने दो रिश्तेदारों मोहन मिर्चे और राम खिलावन मिर्चे के साथ गंडई इलाके के नेवासुर गांव निजी काम से आए थे। तीनों काम निबटाने के बाद वापस बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। तभी गंडई के सुरही नाला चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही मालवाहक क्रमांक सीजी 08 बी 2600 के चालक ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में तीनों को चोटें आई थी, जिन्हें एंबुलेंस ( ambulance) मदद से हास्पिटल( hospital) लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान सुनील मांडले की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे ( road accident)
छत्तीसगढ़ में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे हुए. इनमें 5234 मौतें हुई. करीब 10 हजार घायल हुए. साल 2021 के हादसों की यह संख्या साल 2007 से 2019 तक के मुकाबले कम है. लेकिन इन हादसों में होने वाली मौतों ने हैरान कर दिया. पहली बार साल 2007 में 12000 से ज्यादा हादसे हुए. साल 2007 में 12296 हादसे हुए जो साल 2021 से भी ज्यादा थे. लेकिन तब हादसों में मौतें आधी थी।
[metaslider id="347522"]