कोरबा : केएन कॉलेज में दी गई झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि


  • हिंसा के विरुद्ध शपथ लेकर प्राध्यापक एवं कर्मियों ने लिया शांति का संकल्प

कोरबा, 26 मई (वेदांत समाचार)। झीरम घाटी के नक्सल हमले में शहीद हुए वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय में बुधवार को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। इस दौरान कॉलेज के प्राध्यापकों-सहायक प्राध्यापकों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने सभी को हिंसा के विरुद्ध आवाज बुलंद करने शपथ दिलाई और शांति स्थापित करने हर संभव प्रयास के लिए दृढ़ संकल्पित होने प्रेरित किया।

प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने बताया कि झीरम घाटी में नक्सलियों की कायराना करतूत के खिलाफ लामबद्ध होते हुए प्रदेश को शांति का टापू बनाने राज्य सरकार ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस की शुरुआत की है। इसी कड़ी में बुधवार को कमला नेहरू महाविद्यालय में भी शहीदों को याद करते हुए मौन धारण किया गया और श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। कॉलेज परिवार की ओर से 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अहिंसा एवं सहनशीलता की रीति-नीति पर जोर देते हुए हिंसा और नक्सलवाद का पुरजोर विरोध करने और प्रदेश शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा, फॉरेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील तिवारी, हिंदी के सहायक प्राध्यापक टीव्ही नरसिम्हम, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अनिल राठौर, लेखापाल अशोक सोनी, कंप्यूटर आॅपरेटर संजय रजक, हेमंत रजक, रामाधार पटेल, दुर्गाशंकर समेत अन्य मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]