कोरबा,25 मई (वेदांत समाचार)। ऊर्जाधानी कोरबा में छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला ईएसआईसी का 100 बिस्तर अस्पताल में ओपीडी का शुभारंभ अवसर पर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने डिंगापुर में बनकर तैयार हॉस्पिटल पहुंचकर मेडिकल स्टॉफ व पंजीकृत बीमा श्रमिकों का उत्साहवर्धन कर परिसर में उपलब्ध सेवाओं का भी अवलोकन किया। सांसद ने बताया कि केंद्रीय श्रम मंत्री ने अस्पताल को शीघ्र उद्घाटित कर आईपीडी सेवा प्रारंभ करने का पत्र के माध्यम से जानकारी प्रेषित की है।
कोरबा के तात्कालीन सांसद व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री डॉ. चरणदास महंत की पहल पर कोरबा में 100 बिस्तर वाला ईएसआईसी अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी जो 3 साल पहले ही बनकर तैयार हो गया था। अस्पताल को प्रारंभ करने की दिशा में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का निरंतर पहल जारी रहा। इस बीच कोरोना संक्रमण का दौर आने से राज्य शासन ने डेटिकेटेड कोविड अस्पताल के लिए हॉस्पिटल का अधिग्रहण कर लिया था। कोरोना के पहले व दूसरे वेव में ईएसआईसी का अस्पताल कोरोना प्रभावितों के लिए वरदान साबित हुआ। 100 बिस्तर वाले इस अस्पताल में ओपीडी का शुभारंभ किया गया जिसमें दो विशेषज्ञ, 6 डॉक्टर सहित 23 अफसर व कर्मी सेवाएं दे रहे हैं,
जिसका बुधवार को सांसद ज्योत्सना महंत ने अवलोकन किया। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुनील कुमार व एसीस्टेंट डायरेक्टर डॉ. एसके बर्नवाल, डॉ. दयानंद होता, डॉ. गायत्री, डॉ. राठौर सहित अस्पताल प्रबंधन ने सांसद का स्वागत किया। ईएसआईसी अस्पताल पहुंची सांसद ने ओपीडी में पहुंचे मरीजों से चर्चा की। साथ ही पूरे परिसर का अवलोकन किया। सांसद ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल का जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा जिसके लिए केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री ने पत्र के माध्यम से सूचना प्रेषित की है।
सांसद ने यह भी कहा कि इस अस्पताल से कोरबा क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के पूरे श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा और जल्द ही इस अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ आईपीडी सेवा शुरू की जाएगी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, हरीश परसाई, ऊषा तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, किरण चौरसिया, गोलू वाजपेयी, जयप्रकाश यादव, विमलेश साव, अरविन्द साहू, यशवंत लदेर, मनोज अनंत, विजय सिंह, पारस यादव, संगीता, लता, संतोष, अमीन अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]