बेमेतरा। कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केन्द्र, साजा में बुधवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया। कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों एवं छात्रो को खरीफ फसलों में उपयोग होने वाले आधुनिक यंत्रो की आवश्यकता एवं उपयोग की जानकारी देना था।
कार्यक्रम की शुरूआत में महाविद्यालय के डीन डॉ. आलोक कुमार तिवारी ने कृषि यंत्रो एवं उनकी व्यवहारिकता एवं नवाचार पर जोर दिया, वही कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव कृषि अभियंता ने कृषको को खरीफ में गहरी जुताई एवं जल संरक्षण में नवाचार के तरीके बताये।
इस दौरान छात्रों एवं कृषकों ने यंत्रो के प्रचलन एवं उपयोग के गुण भी सीखे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य वैज्ञानिकों एवं शिक्षको ने किसानो को खरीफ फसलों में उपयुक्त नई प्रजातियों एवं विभिन्न किस्मो के सुझाव दिये।
साथ-साथ कीटो के प्रबंधन एवं प्रक्षेत्र अर्थशास्त्र की जानकारी भी दी गई। इस कार्यक्रम में कुल 105 कृषक एवं छात्रों के साथ महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. हेमन्त कुमार जांगड़े, डॉ. चन्द्रकान्त शर्मा, डॉ. मनमोहन बिसेन, डॉ.रोहित घृतलहरे एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]