अम्बिकापुर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में समर कैम्प ‘‘ उमंग’’ के छठवें दिन को सम्मान दिवस के रूप मे मनाया गया। बच्चों ने स्वयं को, अपने माता- पिता को, एवं छोटे- बडों को सम्मान देने का संकल्प किया।
ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने प्रभावशाली व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी आंतरिक सुन्दरता ही बाहरी सुन्दरता को सुव्यवस्थित कर सकती है। हमारे जीवन में जितने नैतिक मूल्य, उच्च संस्कार होंगे, उतना हम दूसरों का आर्दश बन सभी के जीवन को आदर्ष बनाना सिखा सकते है।
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परिसंकल्पना को साकार करने के ध्येय से आने वाली दुनिया कैसी होगी मेरे सपनो का भारत विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने हस्तों से बहुत सुन्दर- सुन्दर अपने भावनाओं को व्यक्त करते हुये चित्रों के रूप में उकेरा ।
[metaslider id="347522"]