अजयो के अध्यक्ष भानुप्रताप ने समाज प्रमुखों से भेंट-मुलाकात की

कांकेर।  छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सर्किट हाउस कांकेर पहुंचकर आदिवासी समाज प्रमुखों से भेंट-मुलाकात की । जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने समाज प्रमुखों ने गोंडी भाषा के शिक्षक नियुक्त करने, पेशा कानून लागू करने, पदोन्नति में आरक्षण, बस्तर फाईटर्स की भर्ती में स्थानीय लोगों की भर्ती तथा देवगुड़ी बनाने इत्यादि की मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई, गोंडवाना महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अकबरराम कोर्राम, गोंडवाना समाज के संभागीय अध्यक्ष सुमेर सिंह नाग, आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष मानक दरपट्टी, अनुसूचित जनजाति कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लखन जुर्री, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, गोंडवाना समाज बस्तर संभाग के संयुक्त सचिव आर.आर. मरकाम, गांडवाना समाज के ब्लॉक अध्यक्ष शांता कुमार जुर्री, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर और तहसीलदार आनंद नेताम उपस्थित थे।