राजनांदगांव । जिले में विगत वर्ष की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री हुई है। जहां वर्ष 2021 में 7 करोड़ 62 लाख 72 हजार की राशि के 80277.98 क्ंिवटल वर्मी, सुपर व सुपर कम्पोस्ट की बिक्री हुई थी, वहीं इस वर्ष 2022 में अब तक 9 करोड़ 65 लाख 8 हजार 158 रुपए के 114628.43 क्ंिवटल वर्मी, सुपर व सुपर कम्पोस्ट का विक्रय किया जा चुका है।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा है कि किसानों को उर्वरक की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से खाद के अग्रिम उठाव के लिए अपील की है। ताकि खेती-किसानी के दिनों में किसी तरह की परेशानी न हो। कलेक्टर सिन्हा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के मद्देनजर राशि वितरण के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक समिति के अधिकारियों को सुचारू व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
[metaslider id="347522"]