छत्तीसगढ क्रिकेट काउंसिल का गठन, छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर

रायपुर 23 मई (वेदांत समाचार)। प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट परिषद (Chhattisgarh State Cricket Council®) नए क्रिकेट संघटन के गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। गठन के बाद संस्था में मेंबरशिप प्रारंभ की जा रही है, जिसमें प्रदेश के पूर्व व वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को सदस्यता प्रदान की जायेगी, जिन्हें वोटिंग के साथ उच्च पदों में पदाधिकारी बनने का अधिकार भी प्रदान किया जायेगा। संस्था में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत आमसभा बुलाकर पदाधिकारियों का चयन एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जायेगी। प्रदेश के सभी 32 जिलों में संगठन तैयार कर क्रिकेट एकेडमियों की स्थापना कर हजारों खिलाड़ी, अच्छे प्रशिक्षक एवं अन्य टेक्निकल व्यक्ति तैयार किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ खेल महासंघ के प्रदेश संयोजक अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि छत्तीसगढ़ में हजारों प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिनमें से बहुत सीमित संख्या में ही खिलाड़ी क्रिकेट संघ में चयनित हो पाते हैं और हजारों की संख्या में हुनरमंद खिलाड़ी जिन्हें और कहीं अवसर नहीं मिल पाता था जिससे उनमें भारी निराशा थी। इस वजह से ये खिलाड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट खेल कर अपना भविष्य खराब कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के किसी भी बड़े आयोजन को कराने के लिए क्रिकेट संघ की अनुमति लेना अनिवार्य होता है, किंतु टेक्निकल समस्या की वजह से आयोजकों को बड़े आयोजन की अनुमति नही मिलती है। प्रदेश में CPL-T20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रातियोगिता के लिए भी हमारे द्वारा क्रिकेट संघ से लगातार 3 वर्षों तक 20 से ज्यादा बार आवेदन देकर अनुमति मांगी गई किंतु क्रिकेट संघ के द्वारा स्वीकृति प्रदान करने में असमर्थता जताई गई, जिससे हजारों खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ रहा था, जब आयोजकों ने खेल और खिलाड़ियों के पक्ष में बिना अनुमति प्रतिस्पर्धा करानी चाही तो क्रिकेट संघ ने प्रातियोगिता के ठीक पहले प्रदेश में कार्यरत अंपायर्स, स्कॉरर्स, पिच क्यूरेटर्स एवं अन्य टेक्निकल सहायकों के साथ हमसे जुड़े खिलाड़ियों को प्रातियोगिता में शामिल होने से मनाकर दिया गया, जिससे प्रातियोगिता ना हो सके, लेकिन खिलाड़ियों के जज्बे और आयोजकों की दृढ़ इक्षाशक्ति से आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाया। इस तरह की परिस्थितियां भविष्य में दुबारा निर्मित ना हो इसके लिए प्रदेश भर के हजारों खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से चर्चा कर आमसहमति बनाकर नए क्रिकेट संगठन की रूपरेखा बनाई गई है, जो छत्तीसगढ़ में पेशेवर क्रिकेट को बढ़ावा देने का कार्य करेगी। प्रवीण जैन ने कहा कि क्रिकेट काउंसिल, क्रिकेट संघ के सामानांतर कार्य नही करेगी, बल्कि एक सहयोगी संस्था के रूप में काम करेगी, जिससे किसी तरह की वैमनस्यता न हो और प्रदेश में खिलाड़ियों को ज्यादा लाभ हो।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल के मेम्बर बनने के इक्छुक व्यक्ति 7771001701 पर अपनी डिटेल्स whatsaap कर सकते हैं।