अधिकारी कमर्चारियों को आतंकवाद का विरोध करने दिलाई गई शपथ

जशपुरनगर। कलेक्टर अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट के अधिकारियों एवं कमर्चारियों को आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। उन्होंने देश की अहिंसा व सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास बनाए रखने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली व विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के सभी अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य आम लोगों के कष्टों को सामने लाकर और यह दर्शा कर कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरूद्ध है युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है। प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। 21 मई अवकाश दिवस होने के कारण 20 मई को भारत सरकार के उपक्रम और अन्य संस्थाओं तथा राज्यशासन के कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस आयोजित कर सभी अधिकारी कमर्चारी को आतंकवाद का विरोध करने की शपथ दिलाई गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]