छत्तीसगढ़ः 15 जून से डीएलएड की मुख्य परीक्षा, 10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा के आवेदन भी शुरू, 31 मई तक आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.EL.ED.) की मुख्य और अवसर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। पहले और दूसरे दोनों वर्षों के विद्यार्थियों की परीक्षा 15 जून से 30 जून तक ली जाएगी। परीक्षा उनके निर्धारित केंद्रों पर सुबह 8 बजे से 11.30 बजे तक होनी है।

इस बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी यानी 10वीं और 12वीं की पूरक एवं अवसर परीक्षा के आवेदन खोल दिए हैं। पूरक अथवा अवसर परीक्षा के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विलंब शुल्क 550 रुपए के साथ आवेदन की तिथि सात जून 2022 तक निर्धारित की गई है। अफसरों का कहना है, परीक्षार्थी मंडल की ओर से तय किए गए अग्रेषण संस्था के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 14 मई को 10वीं-12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी किया था। 12वीं में 79.30% परीक्षार्थी पास हुए थे। वहीं 10वीं में 74.23% परीक्षार्थी पास हुए।

मुख्य परीक्षाओं में 6.73 लाख परीक्षार्थी

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दो साल बाद केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। इसमें दसवीं में 3 लाख 80 हजार और बारहवीं की परीक्षा 2 लाख 93 हजार विद्यार्थियों ने दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]