CM भूपेश ने सुकमा-बीजापुर क्षेत्र में की महत्वपूर्ण घोषणाएं, नक्सल क्षेत्र में आत्मानंद स्कूल की स्वीकृति

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात में आज सुकमा में है वहां उन्होंने लगभग 113 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 67 कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन कार्यो में से लगभग 35 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक लागत के 22 कार्य का लोकार्पण और 78 करोड़ 11 लाख रुपए से अधिक लागत के 45 कार्यों का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज और मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 मई को कोंटा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के बाद सुकमा पहुंचे थे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।

भेंट-मुलाकात, कुटरू

कुटरू में किए महत्वपूर्ण घोषणाएं :


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर विधानसभा के कुटरू में भेंट-मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की-
-कुटरू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा
-ग्राम पंचायत अड्डावली में खेल मैदान निर्माण की घोषणा
-कुटरू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा
-बेदरे, फरसेगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा
-कुटरू में सहकारी बैंक खोलने की घोषणा
-कुटरू में हाईस्कूल के नए भवन की स्वीकृति
-जैवारम प्राथमिक स्कूल का मिडिल स्कूल में उन्नयन
-कुटरू में शासकीय महाविद्यालय की घोषणा
-फरसेगढ़ में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलेगा
-कुटरू में मिनी स्टेडियम की घोषणा

भेंट-मुलाकात, कुटरू

सुकमा में विकास कार्यों की समीक्षा :


वहीं अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की…

-पहले के सुकमा और अब के सुकमा में बहुत परिवर्तन हुआ है अब तो सिलगेर तक बस जाने लगी है
-बंद स्कूलों को पुनः खोले हैं, राशन दुकान के संचालन से योजनाओं का लाभ मिल रहा है
-लघु वनोपज की ख़रीदी से और कृषि के प्रति लोंगो का रुझान बढ़ा है
-सुकमा में लोंगो की आय में वृद्धि करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए
-जिले के युवाओं का लिस्टिंग कर स्वरोजगार के प्रेरित करें युवकों को काम में इंगेज करें

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]