रायपुर। 24 अप्रैल से रद्द 17 एक्सप्रेस और 5 पैसेंजर ट्रेनें अभी भी शुरू नहीं हो पाई हैं। ये ट्रेनें 26 मई तक रद्द रहेंगी। उसी रुट की दूसरी ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। वेटिंग एक महीने तक चली गई है। कोयले की सप्लाई के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में ट्रेनों के कैंसिलेशन की तारीख बढ़ सकती है।
हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। ट्रेनें रद्द होने से कई यात्री अभी भी रिफंड के लिए घूम रहे हैं। दरअसल कुछ तकनीकी कारणों से लोगों का रिफंड जल्दी नहीं मिल पा रहा है। जिन लोगों ने ई-टिकट करवाया था, उनके रिफंड बैंक अकाउंट में आ चुका है। ट्रेनें रद्द होने के कारण पहले से तय कई लोगों का समर वेकेशन की प्लानिंग फेल हो गई है।
ऐसे लोग प्रदेश में या आसपास सड़क मार्ग से घूमने का प्लान बना रहे हैं। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें भुवनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 19, 23, एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 18, 21, 25 मई को परिचालन नहीं होगा। इसी तरह एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 19 मई को, हटिया एलटीटी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 21 मई को, एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 22,23 मई को रद्द रहेगी।
ये पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें भी रद्द
- गोंदिया झाड़सुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 23 मई तक।
- झारसुगड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगड़ा से 24 मई तक।
- रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई तक।
- डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से 24 मई तक।
- बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक
[metaslider id="347522"]