योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से करें : कलेक्टर

दंतेवाड़ा। कलेक्टर ोनी की अध्यक्षता में डंकिनी सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक हुई। बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से करने निर्देशित किया। किसान सम्मान निधि योजना में तेजी लाने की निर्देश दिए। वन अधिकार पत्र से संबंधित जानकारी ली। आदर्श ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से कार्य करने अधिकारियों को निर्देशित किया। दूकानों के आबंटन के सबंध में, सी मार्ट, इंडोर स्टेडियम इत्यादि की जानकारी ली। कलेक्टर सोनी ने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने कार्यालयों को दुरुस्त करें। सभी तहसील मुख्यालयों में नेटवर्क दुरुस्त करें।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।