कोरबा, 17 मई I भोजराम पटेल ( भा.पु. से.) पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा “तुहर पुलिस , तुहर द्वार “ के तहत ग्रामीनो के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने निर्देश पर अभिषेक वर्मा (रा.प्र.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , योगेश साहू ( रा.प्र.से.) नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में विजय चेलक थाना प्रभारी बालकों के द्वारा दिनांक 16.05.2022 को ग्राम चुहिया थाना बालकों नगर से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं बराती मिलन दास निवासी पम्प हाउस कोरबा अपने बेटे मनीष दास का विवाह कराने बारात लेकर ग्राम चुहिया के घासीदास महंत के घर बारात लेकर आये थे की बारात परघनी के दौरान डी जे में बाराती एवं घराती दोनो पकछो के द्वारा डांस कर रहे थे उसी दौरान डांस करने के बात पर दोनो पकछो में विवाद हो गया विवाद इतना ज़्यादा हुआ की दुल्हे के पिता बिना दुल्हन लिये वापस दूल्हे को लेकर बारात वापस आ गया पम्प हाउस कोरबा जिस कारण लड़की के परिवार काफ़ी विचलित हो गया तत्काल ग्राम चुहिया के सरपंच शिवराज राठिया के द्वारा थाना बालकों नगर को घटना के सम्बंध में अवगत कराया गया जिसके सम्बंध में पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया तत्काल घटना की गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए यथा सम्भव मदद करने निर्देश देने पर तत्काल दोनो पकछो को समझाइस दिया गया , लड़के के पिता एवं लड़की के पिता को समझाने पर दोनो पक्छ पुलिस की उपस्थिति में शादी करने राज़ी होने पर दूल्हे मनीष दास का विवाह दुल्हन अंजली महंत के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न ग्राम चुहिया में कराया गया
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी , आरक्षक संजीव सिंह की महत्वूपर्ण भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]