कोरबा, 17 मई (वेदांत समाचार) डॉ प्रेम सागर मिश्रा, सीएमडी एसईसीएल ने दिनांक 14-15 मई को कोरबा कोलफ़ील्ड्स अंतर्गत गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का फ़ील्ड विज़िट किया । उन्होंने एरिया के उत्पादन व डिस्पैच सहित कार्यसंचालन व कार्यनिष्पादन की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए ।
लक्ष्य से पार जाने का हो मनोबल और प्रयास – क्षेत्र की कोर टीम के साथ चर्चा में उन्होंने एरिया को वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से आगे बढ़कर योगदान देने के लिए प्रेरित किया तथा इस हेतु योजना पर चर्चा की गई । वित्तीय वर्ष में गेवरा 52 मिलियन टन के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है । उन्होंने उत्पादकता में वृद्धि के लिए विभागीय मशीनों की क्षमता के अधिकाधिक उपयोग किये जाने पर बल दिया ।
डॉ मिश्रा ने एरिया द्वारा किए जा रहे कोल डिस्पैच की भी समीक्षा की । विदित हो कि रोड व अन्य माध्यमों के अतिरिक्त गेवरा से औसतन 15 रेक कोयला दैनिक आधार पर भेजा जा रहा है ।
गेवरा द्वारा उत्पादन में भी, गत वित्तीय वर्ष के समान अवधि की तुलना में, वृद्धि दर्ज की गई है । फ़ील्ड विज़िट के दौरान, एरिया जनरल मैनेजर श्री एस के मोहंती, साथ उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]