बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक अधिकारी ने अपने पद का फ़ायदा उठाकर कृषि भूमि पर बहुमंजिला ईमारत खड़ा कर दिया है। इस मामले में स्थानीय निवासी बलराम कश्यप ने जिला प्रशासन रायपुर से इसकी लिखित शिकायत की थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
उच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस की बेंच ने याचिका पर सुनवाई की, मामले की गंभीरता को देखते हुए चीफ जस्टिस स्वयं इस मामले की सुनवाई करेंगे। उन्होंने सुनवाई के लिए जून के प्रथम सप्ताह की तारीख निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि अधिकारी ने अपने पद का रूतबा बताते हुए अपनी पत्नी के नाम पर कृषि भूमि पर आलिशान होटल का निर्माण किया है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]