Indian Railway: गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत के साथ ही सभी के घूमने के प्लान भी तैयार हो जाते हैं. कई लोग तो महीनों पहले से अपनी टिकट कर लेते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, रेलवे ने एक दिन पहले ही गोंडा होकर मुंबई, दिल्ली, जम्मूतवी, अहमदाबाद, चंडीगढ़, डिब्रूगढ़ सहित कई स्टेशनों की ओर जाने वाली ट्रेनों को लंबे टाइम के लिए निरस्त कर दिया है.
यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रद्द होंगी ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करेगा, जिसके कारण 16 मई से 10 जून तक अलग-अलग तारीखों में 80 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें 61 ट्रेन ऐसी हैं, जो लखनऊ से होकर जाती हैं. इस दौरान कई ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे.
लखनऊ से गुजरने वाली ये 61 ट्रेनें रद्द रहेंगी
1. 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस 16 मई से 8 जून
2. 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 मई से 8 जून
3. 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 17 मई से 8 जून
4. 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 मई से 8 जून
5. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 17 मई से 8 जून
6. 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर 18 मई से 8 जून
7. 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर 19 मई से 9 जून
8. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 16 मई से 7 जून
9. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 17 मई से 8 जून
10. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 17 मई से 8 जून
11. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 16 मई से 7 जून
12. 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस 16 मई से 7 जून
13. 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 17 मई से 8 जून
14. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मई से 7 जून
15. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 3 से 10 जून
16. 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 31 मई से 8 जून
17. 12532 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 मई से 8 जून
18. 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 29 मई से 8 जून
19. 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल 30 मई से 9 जून
20. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 29 मई से 8 जून
21. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल 30 मई से 9 जून
22. 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 30 मई, 1, 3, 6 व 8 जून
23. 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 30 मई, 1, 3, 6 व 8 जून
24. 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 1, 4, 6 व 8 जून
25. 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मई, 2, 4 व 6 जून
26. 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 मई, 4 जून
27. 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 27 मई, 3 जून
28. 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 2, 5, 6 व 9 जून
29. 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 1, 4, 5 व 8 जून
30. 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 31 मई, 2, 3, 5, 6 व 7 जून
31. 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 1, 3, 4,7 व 8 जून
32. 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1 व 8 जून
33. 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 3 व 10 जून
34. 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 मई, 4 जून
35. 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 27 मई, 3 जून
36. 12597 गोरखपुर-सीएसटी एक्सप्रेस 31 मई, 7 जून
37. 12598 सीएसटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 व 8 जून
38. 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 7 व 8 जून
39. 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 8 व 9 जून
40. 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 जून
41. 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 4 जून
42. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 8 जून
43. 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 9 जून
44. 22537 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 8 जून
45. 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जून
46. 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 2 जून
47. 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 4 जून
48. 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 4 जून
49. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस 6 जून
50. 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 5 जून
51. 15280 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस 6 जून
52. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 7 जून
53. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 7 जून
54. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 8 जून
55. 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 9 जून
56. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 9 जून
57. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 7 जून
58. 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 जून
59. 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 6 जून
60. 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 3 जून
61. 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 5 जून
[metaslider id="347522"]