8 हजार करोड़ ऐंठने वाले चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर राजस्थान से गिरफ्तार

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों से छत्तीसगढ़ सहित देशभर से 8 हजार करोड़ रुपए ऐंठने के आरोप हैं। राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह लगातार चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सिलसिलेवार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के सिरोही नामक शहर से आदर्श को-आपरेटिव सोसायटी के दो डॉयरेक्टर को गिरफ्तार किया है। उन पर राजनांदगांव जिले में फर्जी तरीके से निवेशकों को झांसा देकर 2 करोड़ 16 लाख रुपए डकारने का आरोप है।

सोसायटी के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस से निवेशकों ने शिकायत की थी। इस आधार पर पुलिस ने जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया और दो आरोपी राहुल मोदी और मुकेश मोदी को गिरफ्तार किया। फर्जी तरीके से दोनों के विरुद्ध अलग-अलग राज्यों में अपराध दर्ज है। कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया। अब उन्हें अदालत में पेश करने की तैयारी है।

सीएसपी गौरव राय और कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।