कोरबा, 14 मई (वेदांत समाचार)। टेक्सटाइल डिजाइनिंग में किसी भी फेब्रिक को डिजाइन करते समय फेब्रिक के रंग और टेक्सचर का खास ख्याल रखा जाता है । टेक्सटाइल डिजाइनिंग में कई रंगों को मिलाकर नए डिजाइन का फेब्रिक तैयार किया जाता है । इस कला में अलग-अलग रंगों और क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर कपड़ों के बिलकुल नए डिजाइन बनाने होते हैं ।
टेक्सटाइल डिजाइन एक डिजाइन विशेषज्ञता है जिसमें मुद्रित, बुने हुए, बुना हुआ या सतह से अलंकृत कपड़ों के लिए डिजाइन बनाना शामिल है । टेक्सटाइल डिजाइनिंग के लिए रचनात्मक व्यक्तित्व का होना अतिआवश्यक है । यदि हममें रचनात्मकता है तो हम आसानी से अपनी सोच को वस्त्रों में आकार देकर दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ सकते हैं ।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विगत 25 अप्रैल 2022 से संचालित समर कैंप में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से टेक्सटाइल डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस एक्टिविटी में सभी विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । अलग-अलग समूहों में विद्यार्थियों का ग्रुप विभिन्न फेब्रिक्स में आकर्षक डिजाइन बनाकर टेक्सटाइल डिजाइनिंग सीख रहे हैं । बच्चे टी-शर्ट में फ्लावर, सीनरी, कार्टून कैरेक्टर, नेचर व्यू इत्यादि बनाकर अपनी कला को तराश रहे हैं । बच्चे पाम पेंटिंग करके भी टेक्सटाइल डिजानिंग का अभ्यास कर रहे हैं । एक से बढ़कर एक पेंटिंग कर कपड़ों को एक नया रूप देने की कोशिश करते हैं । समर कैंप में बच्चे टाई एण्ड डाई की भी विशेष कला सीख रहे हैं । विद्यार्थियों को टेक्सटाइल डिजाइनिंग में श्रीमती स्वाति सिंह, श्रीमती निहारिका जैन श्रीवास्तव एवं श्रीमती मोमिता सरकार सतत सहयोग कर रही हैं । हर दिन अलग-अलग टास्क देकर बच्चों को कपड़ों में डिजाइनिंग बनाने हेतु प्रेरित किया जाता है । बच्चों ने सफेद कपड़ों पर ओम एवं स्वास्तिक का भी सुंदर रंगीन डिजाइनिंग बनाया । कोई अलग-अलग रंग-बिरंगें फ्लावर बनाता है तो कोई प्रेरक चित्रों से लोगों को जागरूक करने वाला डिजाइन बनाकर अपनी सोच को आकार देता है । प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर अपनी कला को अलग-अलग फेब्रिक पर उकेरने का प्रयास किया जाता है । सतत अभ्यास करने के कारण बच्चे टेक्सटाइल डिजाइनिंग में पारंगत हो गए हैं ।
विद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि बच्चों की कल्पना-शीलता असीमित होती है । वे प्रतिपल कुछ अलग व नया सोचते हैं । यदि समय रहते उनकी सोच को नई दिशा दे दी जाए तो वे बहुत आगे जाते हैं । हमारे विद्यालय में संचालित समर कैंप में टेक्सटाइल डिजाइनिंग एक्टिविटी में बच्चों को अपनी कल्पना को कपड़ों में साकार करने का पूरा अवसर दिया जा रहा है । हमें बच्चों की प्रतिभाओं एवं काबिलियत का हमेशा से सम्मान करते हैं । हम बच्चों को सीखाने एवं सीखने का कोई भी अवसर व्यर्थ नहीं जाने देते । आज तेजी से दुनिया बदल रही है । आज यदि हम समय के साथ नहीं चलेंगें तो बहुत पीछे रह जाएँगें । हमें अपने दिमाग को सक्रिय व रचनात्मक बनाना होगा और अपनी कला और प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना होगा । समर कैंप में संचालित विभिन्न एक्टिविटी में बच्चे अवश्य कुछ न कुछ सीख रहे हैं लेकिन इस समर कैंप में टेक्सटाइल डिजाइनिंग युनिक है । बच्चों की कला व कारीगरी सचमुच लाजवाब है । आज टेक्सटाइल डिजाइनिंग में भी बेहतर भविष्य है ।
[metaslider id="347522"]