बारहवी में शत् प्रतिशत परिणाम रहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली का

कोरबा/ बरपाली (करतला) 14 मई (वेदांत समाचार)। कोरोना काल के कठिन दौर के बाद भी सरकारी स्कूलो मे पढाई का स्तर तेजी से बढा है इसका साक्षात उदाहरण कोरबा जिले के करतला विकासखंड के बरपाली हायर सेकण्ड्री स्कूल मे देखने को मिला जहां कक्षा बारहवी के 44 छात्रो मे से 43 छात्र छात्राओ नेे सफलता प्राप्त कि है। जिसमे से 26 छात्रो ने प्रथम एवं 17 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है जबकि 1 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहा है। कक्षा 12वीं से शुभम जायसवाल ने 78.6% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही द्वितीय स्थान के लिए नूतन श्रीवास को 7696 प्रतिशत प्राप्त हुए कक्षा में तृतीय स्थान पर रही नंदनी जायसवाल ने 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।


वहीं कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा कक्षा दसवीं की परीक्षा में 80 छात्र में से 78 छात्रों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई जिसमें 70 छात्र उत्तीर्ण हुये जिसमें से 40 छात्रों को प्रथम एवं 30 छात्रों को द्वितीय श्रेणी मे स्थान प्राप्त हुआ । तथा 06 छात्र अनुत्तीर्ण एवं 02 छात्र पूरक रहे। इस प्रकार से कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में 90.8% अंक प्राप्त कर के कुमारी स्मृति प्रथम स्थान पर रही, वहीं द्वितीय स्थान पर रिया यादव ने 79.8% अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान के लिए रंजना कंवर 86.5% अंक प्राप्त किए। संस्था के प्राचार्य श्री आर. के. राठौर ने परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को बधाई तथा उनके उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्री आर.के. राठौर ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सहयोग करने वाले तथा अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ की सराहना करते हुए सभी शिक्षक साथियो को बधाई दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]