अवैध शराब पर पुलिस की लगातार कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

राजनांदगांव, 14 मई (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में थाना खैरागढ़ में अवैध शराब कोचिंया के विरुद्ध टीम बनाकर दिनांक 13 /05/ 22 को बाजार चौक पाडादाह पर दबिश दिया गया जहां पर आरोपी निकास रजक पिता संता रजक उम्र 28 वर्ष साकिन पांडादाह को अवैध रूप से शराब बिक्री करते सफेद रंग के बोरी में रखे 30 पौवा देसी मदिरा शराब कुल 5.400 लीटर कीमती 2400 रुपया जप्त कर आरोपी निकास रजक पिता संता रजक को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लाइसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लाइसेंस ना होना लिखकर देने पर आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का पाए जाने पर अपराध क्रमांक 299/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खेरागढ़ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद्राकर, सहायक उपनिरीक्षक कोमल मिंज, प्रधान आरक्षक 793 तेजान ध्रुव, आरक्षक 1220 अख्तर मिर्जा, आरक्षक 660 डूलेश्वर साहू की अहम भूमिका रही |

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]