पाली पुलिस द्वारा की गई चलित थाना का आयोजन, लोगों की समस्या जानने और निराकरण करने पुलिस गांव-गांव जाकर लगा रही चालित थाना शिविर

● मौके पर ही लोग अपनी समस्याओं का करा रहे निराकरण,

कोरबा,11 मई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में आने वाले सुदूर अंचल एवं देहात क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण करने वाली समस्याओं का निकाल करें इसी तारतम्य में थाना पाली क्षेत्र में थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल के नेतृत्व में कल दिनांक 10-9-2022 को क्रमशः ग्राम पौलमी एवं bkshahi में चलित थाना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मौके पर लोगो से गांव की समस्याओं को जाना एवं सुना गया लोगों को साइबर फ्रॉड फर्जी कॉल अनजान लिंक को ना खोलें अनजान व्यक्ति के फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करने लॉटरी लगने के लालच देकर हैकर्स द्वारा भेजे जा रहे हैं मैसेज और फोन कॉल्स पर ध्यान ना देना स्वयं जागरूक रहने आसपास को जागरूक करने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने घरेलू हिंसा पोक्सो एक्ट टोनही प्रताड़ना अधिनियम यातायात नियमों के पालन करने आदि संबंधी जानकारी गांव वालों को दी गई इसके अतिरिक्त ग्रामीण स्तर पर जो समस्याएं हैं उनको सुना गया तथा समस्याओं का निकाल की गई I