पाली पुलिस एवं 112 की तत्परता से बरात से वापसी पेड़ से टकराकर पलटी पिकअप को सीधा करा बचाई घायलों की जान

रात्रि 2:00 बजे की घटना घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई भर्ती

सड़क दुर्घटनाओं ,डिलीवरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने डायल112साबित हो रही वरदान


कोरबा 11 मई (वेदांत समाचार )। पाली थाना अंतर्गत सिलयारी रगोले के पास बालको से बारात वापसी आने के दौरान
मुंऊहा पेड़ से टकराकर पिकअप के पलटने के बाद आधा दर्जन लोग पिकअप के अंदर ट्राली में फस गए।राम प्रसाद, बिसाहू राम, टनकार दास, अश्वनी कुमार शिव सिंह, निर्मल दास, राम प्रसाद प्रवीण कुमार आदि ,15 लोग थे कुछ लोग करतली के थे। जिस पर वहां कुछ लोग के द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया। डायल 112 के आरक्षक तेज प्रकाश एवं चालक के द्वारा बिना लेटलतीफी किए घटनास्थल पहुंचे एवं पाली थाना को भी सूचित किया गया। जिस पर देखा गया कि पेड़ से टकराने के बाद पिकअप के पलटने के दौरान कुछ लोग पिकअप के अंदर ट्राली फंसे हुए हैं। जिस पर तत्काल गांव वालों की मदद से जेसीबी का व्यवस्था कर पिकअप को सीधा किया गया। एवं पाली पुलिस के द्वारा पिकअप के अंदर बुरी तरह फंसे लोगों को तत्काल जेसीबी की व्यवस्था कर निकालते हुए लोगों की जान बचाई गई। जिसमें पाली थाना से प्रधान आरक्षक हिरावन श्रोते , आरक्षक चंद्र विजय चंद्रा एवं 112 आरक्षक तेज प्रकाश व आरक्षक शैलेन्द्र तंवर, चालक क्षितिज शर्मा के द्वारा पिकअप के अंदर फंसे घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला भर्ती कराई गई ।जिसमें 5 लोग में से 2 लोग की स्थिति नाजुक है। 112 व पाली पुलिस के सही समय पर पहुंचते हुए बुद्धि एवं तत्परता से घायलों की जान बचा ली गई अब उनकी स्थिति ठीक है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]