कोरबा,11 मई ( वेदांत समाचार ) । शारदा विहार में कॉलोनी वासियों द्वारा कई बार भारी वाहनों के प्रवेश पर विरोध किया जा चुका है बावजूद इसके की इन वाहनों पर किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नही लग रही है। शारदा विहार रिहायसी क्षेत्र होने के कारण यहाँ भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद है पर सुबह से शाम तक रेत और ईंट से भरे ट्रैक्टर अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ रहे है।कम दूरी और ज्यादा ट्रिप के चक्कर में कॉलोनी के रास्ते को इन भारी वाहनों द्वारा चुना गया है। इन लोड गाड़ियों के कारण पूर्व में कई हादसे हो चुके है अगर इन वाहनों में पूर्ण पाबन्दी नही लगी तो आगे भी हादसे की आशंका बनी रहेगी।
सुबह से शाम तक रहती है चहल पहल
सुबह से शाम तक यहाँ लोगों का आनाजाना लगा रहता है। लोग यहा सुबह शाम वॉक में, बच्चे स्कूल जाने के लिये तो महिलाएं और परिवार खरीदारी के लिये निकलते है। इन लोड गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि कभी भी बड़े हादसे हो सकते है।
भारी वाहनों को रोकने लगाया था खम्भा वह भी उखाड़ दिया गया भारी वाहनों को रोकने के लिये रेलवे फाटक के पास लोहे का खम्भा लगाया गया था जिससे भारी वाहन कॉलोनी में ना घुस सके। पर इस खम्भे को भी निकाल दिया गया है।
[metaslider id="347522"]